1.
जाट की यारी,
और सरकारी नौकरी,
सिर्फ किस्मत वालो को ही मिलती है ॥
2.
लोहा टाटा का,
जूता बाटा का,
छोरा जाटा का,
दुनिया में मशहूर है॥
3.
"जाटो" की आह से पानी मे भी अंगारे दहक जाते हैं...
हमसे मिलकर मुर्दों के भी दिल धड़क जाते हैं...
गुस्ताख़ी मत करना हमसे दिल लगाने की सभी...
हम "जाटो" की नज़रों से टकराकर मय के प्याले चटक जाते है ॥
4.
"जाट" हूँ और दबंग पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ ,अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू मेँ अपने दोस्तोँ की खुशियां,
दूसरे पलडे मेँ अपनी जान रखता हूँ ।।
5.
जाट बादशाहो के बादशाह है,
ईसलिए गुलामो जैसी हरकते नही ।
पैसे पर फोटो जाटो का भी हो सकता है,
मगर लोगो कि जेब मे रहना जाटो कि फितरत नही॥
6.
जिसे टकराने का शौक है वो टकरा के देख लेँ,
भला आँधियोँ से पहाङ उखङ नहीँ जाते,
इसलिए जरा सँभल कर चला करो हम मतवालोँ से,
हम "जाट" यूँ ही नहीँ कहलाते ॥
7.
जाटो से पंगा नही लेना चाहिए,
क्योकी:- जिन तुफानो मेँ लोगो के घर उजड जाते है,
उन तुफानो मेँ जाट अपने कच्छे सुखाते है ॥
8.
जाट पंजे को कमल बना देते,
जाट काटों को फुल बना देते,
लेकिन ऐकता नही है जाटों में,
नहीं तो अयोध्या में क्या,
पाकिस्तान में भी हर दिन एक राम मंदिर बना देते ॥
9.
अनपढ़ जाट पढ़ा जैसा,
और पढ़ा जाट खुदा जैसा - ये जाटों ने नहीं कहा ये तो ज़माने ने हमें कहा है ॥
10.
घर अधूरा खाट बिना,
तराजू अधूरा बाट बिना,
राजा अधूरा ठाठ बिना,
देश अधूरा जाट बिना।।
11.
कोशिश तो सब करते है,
लेकिन सबको हासिल ताज नही होता,
शोहरत तो कोई भी कमा ले,
शोहरत तो कोई भी कमा ले,
पर जाटों वाला अंदाज नही होता।।।
12.
वो क्या उठाएंगे तलवार ??
जिनके बाजू में दम नही !!
वो क्या चलाए गोली ??
जिनके सीने में जोर नही !!
काटते हे बेजुबान को !!
कभी मर्दों से लड़ कर देख, खंजर भी तेरा और टुकड़े भी तेरे ।।
जाट हे हम कोई हंसी खेल नही..
No comments:
Post a Comment