दीपावली की शुभकामनाएं || Deepavali ki Shubhkamnaye ||ॐ||


|| ॐ ||
दिनोदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार मे बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दीवाली का त्योहार...|| ॐ||

दीपावली की शुभकामनाएं || Deepavali ki Shubhkamnaye ||ॐ||


दीपावली की शुभकामनाएं || Deepavali ki Shubhkamnaye ||ॐ||

Holi - Shayari - Jokes - Geet - Lyrics - Images

Holi - Shayari - Jokes - Geet - Lyrics - Images
#51.
कुदरत का हर रंग आप पर बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको मिल के सब इतना कि,
आप वो रंग उतारने को तरसे,
होली की हार्दिक शुभकामनायें...!@!
होली की शुभकामनाये ।। हैप्पी होली ।। होली मुबारक ।। होली पर्व की हार्दिक बधाई ।। Happy Holi ।।





#52.
रंगों भरी पिचकारी, रंगों भरे गुब्बारे,
गुजिया और मिठाइयों की हो भरमार,
ठंडई और भांग से भरा हो हर गिलास,
ऐसा है हमारा रंगों भरा त्यौहार।
होली मुबारक...!@!
होली की शुभकामनाये ।। हैप्पी होली ।। होली मुबारक ।। होली पर्व की हार्दिक बधाई ।। Happy Holi ।।





#53.
आज की होली में आपके सब दुःख दर्द जल जायें,
और कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जायें।
शुभ होली...!@!
होली की शुभकामनाये ।। हैप्पी होली ।। होली मुबारक ।। होली पर्व की हार्दिक बधाई ।। Happy Holi ।।





#54
अगर किसी के पास गब्बर सिंह का नंबर है, तो उसे बता देना कि 13 और 14 मार्च को होली है।
वरना तंग करता रहेगा- "होली कब है ?"
"कब है होली कब"...!@!
होली की शुभकामनाये ।। हैप्पी होली ।। होली मुबारक ।। होली पर्व की हार्दिक बधाई ।। Happy Holi ।।






#55.
लाल रंग आपके गालों के लिए,
काला रंग आपके बालों के लिए,
नीला रंग आपकी आँखों के लिए,
पीला रंग आपके हाथों के लिए,
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए,
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए,
हरा रंग आपके जीवन के लिए,
होली के इन सात रंगों के साथ...!@!
होली की शुभकामनाये ।। हैप्पी होली ।। होली मुबारक ।। होली पर्व की हार्दिक बधाई ।। Happy Holi ।।


Deshbhakti वतन-परस्ती (देश-भक्ति) शायरी देशभक्ति शायरी देशभक्ति कविताएँ आजादी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शायरी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस

आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुसनसीब है वो खून जा देश के काम आता है..!!



--------------------Next--------------------


जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं..!! 



--------------------Next--------------------


कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, देश से कभी इश्क करके देख लेना..!!






--------------------Next--------------------


कर जस्बे को बुलंद जवान
तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिरायेंगे
जो हमसे देश बटवायेंगे..!!



--------------------Next--------------------


ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..!!




--------------------Next--------------------

जब देश में थी दिवाली..... वो खेल रहे थे होली...
जब हम बैठे थे घरो में...... वो झेल रहे थे गोली...
क्या लोग थे वो अभिमानी...
है धन्य उनकी जवानी.........
जो शहीद हुए है उनकी... ज़रा याद करो कुर्बानी...
ए मेरे वतन के लोगो... तुम आँख में भर लो पानी..!!



--------------------Next--------------------

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की , तोड़ता है दीवार नफरत की ,
मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में ,भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में..!!



--------------------Next--------------------

तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें..!!




--------------------Next--------------------


सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ,
दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ..!!




--------------------Next--------------------

करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले..!!










--------------------Next--------------------


आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं।
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान हैं..!!




--------------------Next--------------------


भारत देश हमको जान से प्यारा है
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है।
न बर्षा में गलें न सर्दी से डरें न गर्मी से तपें ।
हम फौजी इस देश की शान है..!!








--------------------Next--------------------


कुछ नशा तिरंगे की आन का है;
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है;
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा;
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!!






Majedar hindi Chutkula Chutkule Jokes

चुटकुलो का सबसे बड़ा संग्रह Majedar hindi Chutkula Chutkule Jokes मजेदार चुटकुले :-

01
एक खूबसूरत लड़की ने घर का कुछ सामान अपनी गली के लड़के से मंगवाया ।
लड़का जब सामान लेने गया तो 50 रुपए कम पड़ गए !
तो उसने अपने पास से दे दिए,
घर लौट के लड़का बोला - 50 रुपए कम पड़ गए थे, मैने अपने पास से दे दिए |
लड़की ये सुनकर बोली : "आई लव यू"
.
.
.
लड़का : "कमीनी ज्यादा चालाकी मत दिखा, चल 50 रुपए निकाल, तेल लेने गया तेरा आई लव यू "" |



02.
पति : कल मेरे सपने में एक लड़की आयी , वाह क्या लड़की थी ?
पत्नी :- अकेली आयी होगी ?
पति :- तुमको कैसे पता ?
पत्नी :- उसका पति मेरे सपने में जो आया था ।


03.
पिता - "आज रात जब तुम अपनी मां से मिलने जाओगी तब उन्हें यह लिफाफा दे देना और कहना चूंकि अब तुम 18 की हो गयी हो यह मेरा आखिरी चेक है‚ जो तुम्हारे लिए मैं भेजता था। फिर वहां रूकना और उनका चेहरे का रंग देखना।"

पुत्री - "ठीक है।"

-- बाद में --

पुत्री - "मम्मी‚ पापा ने यह चेक तुम्हें देने को कहा है। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें बता दूं कि चूंकि अब मैं 18 की हो गयी हूँ ये उनका आखिरी चेक है‚मेरे पालन पोषण के लिए। फिर उन्होंने मुझे रूक कर आपके चेहरे का रंग देखने को कहा।"

मां - "अगली बार जब तुम उनसे मिलो‚ उनसे कहना कि 18 साल के बाद मैंने यह तय किया कि उन्हें बता दूं कि वो तुम्हारे पिता नहीं हैं। फिर वहां रूक कर उनके चेहरे का रंग देखना।"




04.
उसके छोड़ जाने के बाद मैं मरने ही वाला था कि अचानक याद आया,
कि उसकी सहेली ने भी अपना नम्बर दिया था !
जान में जान आ गई !


05. एक सुनसान रास्ते पर कार अचानक रुक गई ।
नौजवान ने अपने साथ बैठे हसीन हमसफर की ओर शरारत भरी नजर डाली और मुस्कुराकर बोला - पेट्रोल खत्म ।
लड़की ने पीछे की सीट पर रखे अपने बैग से एक फ्लास्क निकालते हुए कहा - मुझे मालूम था, तुम ऐसा ही करोगे ।
इस फ्लास्क में क्या है ? कॉफी या जूस???, लड़के ने अपनी सीट पर आराम से पसरते हुए पूछा ।
पेट्रोल है ठरकी, लड़की ने जवाब दिया ।

Rajputana Shayari / Shayri in hindi

Rajputana Shayari / Shayri in hindi राजपुताना शायरी - जब आँख खुले तो धरती राजपुताना की....

Rajputana Shayari -

जब आँख खुले तो धरती राजपुताना की हो !
जब आँख बंद हो तो यादे राजपुताना की हो !
मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं,
लेकिन मरते वक्त मिटटी राजपुताना की हो |


----------------------

राजपुताना शायरी -

यु हर किसी के हाथों बिकने को तैहार नही
ये ‎राजपूत‬ का ज़िगर है
ना की तेरे शहर का अखबार...


To Read more> click below link

Jaat, Jat, Jatt Shayri in hindi, JAT Quotes In Hind


1.
जाट की यारी,
और सरकारी नौकरी,
सिर्फ किस्मत वालो को ही मिलती है ॥



2.
लोहा टाटा का,
जूता बाटा का,
छोरा जाटा का,
दुनिया में मशहूर है॥



3.
"जाटो" की आह से पानी मे भी अंगारे दहक जाते हैं...
हमसे मिलकर मुर्दों के भी दिल धड़क जाते हैं...
गुस्ताख़ी मत करना हमसे दिल लगाने की सभी...
हम "जाटो" की नज़रों से टकराकर मय के प्याले चटक जाते है ॥



4.
"जाट" हूँ और दबंग पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ ,अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू मेँ अपने दोस्तोँ की खुशियां,
दूसरे पलडे मेँ अपनी जान रखता हूँ ।।



5.
जाट बादशाहो के बादशाह है,
ईसलिए गुलामो जैसी हरकते नही ।
पैसे पर फोटो जाटो का भी हो सकता है,
मगर लोगो कि जेब मे रहना जाटो कि फितरत नही॥



6.
जिसे टकराने का शौक है वो टकरा के देख लेँ,
भला आँधियोँ से पहाङ उखङ नहीँ जाते,
इसलिए जरा सँभल कर चला करो हम मतवालोँ से,
हम "जाट" यूँ ही नहीँ कहलाते ॥




7.
जाटो से पंगा नही लेना चाहिए,
क्योकी:- जिन तुफानो मेँ लोगो के घर उजड जाते है,
उन तुफानो मेँ जाट अपने कच्छे सुखाते है ॥




8.
जाट पंजे को कमल बना देते,
जाट काटों को फुल बना देते,
लेकिन ऐकता नही है जाटों में,
नहीं तो अयोध्या में क्या,
पाकिस्तान में भी हर दिन एक राम मंदिर बना देते ॥



9.
अनपढ़ जाट पढ़ा जैसा,
और पढ़ा जाट खुदा जैसा - ये जाटों ने नहीं कहा ये तो ज़माने ने हमें कहा है ॥




10.
घर अधूरा खाट बिना,
तराजू अधूरा बाट बिना,
राजा अधूरा ठाठ बिना,
देश अधूरा जाट बिना।।




11. 
कोशिश तो सब करते है,
लेकिन सबको हासिल ताज नही होता,
शोहरत तो कोई भी कमा ले,
पर जाटों वाला अंदाज नही होता।।।




12. 
वो क्या उठाएंगे तलवार ??
जिनके बाजू में दम नही !!
वो क्या चलाए गोली ??
जिनके सीने में जोर नही !!
काटते हे बेजुबान को !!
कभी मर्दों से लड़ कर देख, खंजर भी तेरा और टुकड़े भी तेरे ।।
जाट हे हम कोई हंसी खेल नही.. 

Apnakhata अपनाखाता

जमाबंदी राजस्थान, अपनी जमीन का खाता अपने कम्पूटर, मोबाईल या लेपटोप पर देखने व् प्रिंट लेने के लिए यहाँ क्लिक करे और अभी देख लीजिये |
क्लिक करें और देखें अपनी जमीन के खसरे- नक्शे, इंटरनेट पर देख सकेंगे खसरा नकल व खेत का नक्शा, ऑनलाइन कम्प्यूटरीकृत जमाबंदी | 

अपना खाता / जमाबंदी नकल देखने के लिए निचे दिए गए "Apnakhata Rajasthan" पर क्लिक करें।
Apnakhata Rajasthan>>